Highlights

विदिशा

बागी नेताओ के खिलाफ कार्रवाई, 6 लोगों पार्टी से किया बाहर, 6 साल के लिए निष्कासित

  • 09 Jul 2022

विदिशा। विदिशा जिले में नगरी निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी से पार्षद पद की टिकट की दावेदारी कर रहे लेकिन टिकट नहीं मिलने से कई नेता और कार्यकर्ता बागी हो गए थे और उन्होंने पार्टी के खिलाफ बगावत करके निर्दलीय फॉर्म भर दिए थे जिसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ रहा है ।
भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जो भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लडऩे के लिए मैदान में खड़े है । पहले जहां जिले में 41 बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था तो वहीं अब शमशाबाद नगर परिषद मै निर्दलीय चुनाव लड़ रहे ऐसे कार्यकर्ताओं को भाजपा ने पार्टी से बाहर कर दिया है। शमशाबाद के 6 लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया। जिनमें विनोद रत्नाकर , सीताराम विश्वकर्मा ,हीरा लाल साहू ,समीर सक्सेना, संजय साहू और दीपक साहू शामिल है