Highlights

इंदौर

बंगाली चौराहा ब्रिज के नीचे लग रहा जाम, वाहन चालक परेशान, अभी लोड टेस्ट की तैयारी

  • 18 Apr 2022

इंदौर। पहले कोविड और फिर डिजाइन के चलते बंगाली ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लेटलतीफी का शिकार हो गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस पुल का अब तेजी से निर्माण पूरा किया जा रहा है, ताकि जून से यातायात शुरू किया जा सके। अगले हफ्ते से लोड टेस्टिंग भी शुरू हो जाएगी। इस ओवरब्रिज के बनने से बंगाली चौराहा के यातायात को बड़ी राहत भी मिलेगी। हालाकि फिलहाल यहां पर निर्माण कार्य के चलते दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे वाहन चालक काफी परेशान रहते हैं।
नगर निगम जल्द ही तुलसी नगर सहित अन्य प्रस्तावित पुल-पुलियाओं के निर्माण कार्य भी शुरू करने जा रहे हैं। बंगाली चौराहा पर बन रहे ओवरब्रिज में डिजाइनिंग का मुद्दा चर्चा में रहा। उसके पहले कोरोना और लॉकडाउन के चलते काम प्रभावित हुआ। जैसे-तेसे चौराहा की डिजाइनिंग का मुद्दा सुलझा और उसके बाद लोक निर्माण विभाग ने फिर से काम शुरू किया। फिलहाल इस ओवरब्रिज के निर्माण के चलते बंगाली चौराहा पर यातायात जाम रहता है, क्योंकि दोनों तरफ के सर्विस रोड पर ही यातायात का भार आ गया है, उसके आगे पिपल्याहाना ओवरब्रिज के चलते तो यातायात सुगम हो गया है, अब जून से बंगाली ओवरब्रिज के शुरू होने के बाद रिंग रोड पर थोड़ी राहत मिलेगी।
जाम में फंसे वाहनों पर पुलिसिया कार्रवाई
हालाकि पुल के दोनो ओर से आने-जाने वाहन सिग्नल के दौरान आपस में फंस जाते हैं जिनको पास खड़े पुलिस कर्मचारी चालानी कार्रवाई का शिकार बनाते हैं। वाहन चालकों का कहना है कि पुल के नीचे से निकलने में जगह कम होने के कारण सिग्नल का अनजाने में उल्लंघन हो जाता है लेकिन पुलिस वाले बिना कुछ सुने बेवजह चालान बना डालते हैं।