कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बंगाली टीवी ऐक्ट्रेस पल्लवी डे रविवार को कोलकाता के एक अपार्टमेंट में फंदे पर लटकी मिलीं। उन्होंने बताया कि डे ने अपने 'लिव-इन-पार्टनर' के साथ अप्रैल में दक्षिण कोलकाता में किराए पर घर लिया था। बकौल अधिकारी, "हम सभी ऐंगल्स की जांच कर रहे हैं...फिलहाल उनके पार्टनर से बातचीत की जा रही है।"
मनोरंजन
बंगाली टीवी ऐक्ट्रेस पल्लवी डे फंदे पर लटकी मिलीं
- 16 May 2022