इंदौर। इंदौर में बड़ी मात्रा में पनप रहे बंग्लादेशी घुसपेठी जो हिंदू क्षेत्रों में नाम बदलकर मांगते है भीख और करते हे हिंदू घरों की रिकवरी बजरंगियों ने पकड़ा और सख्ती की पूछताछ तो चकमा देकर हुआ फरार।
आज दोपहर बजरंग दल मालवा प्रांत बलो उपासना प्रमुख तन्नू शर्मा के पास 51 नंबर स्कीम छेत्र के इस्थानी लोगो के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ मुस्लिम लोग हिंदू बनकर एक मुस्लिम महिला को बीमारी का नाटक बनाकर हमारे ग्रह छेत्र में साउंड लगाकर भीख मांग रहे हे और हिंदू घरों में पर नजर भी गड़ाए हुवे हे जिस पर 51 नंबर स्कीम के बजरंगी लखन जी भोसले को बताए हुवे पते पर भेजा और सत्यता पता करने को कहा । जहा बजरंगियों वीडियो बनाकर पहले बंगला देशी मुस्लिम लोगो से उनका नाम पूछा तो विजय बताने लगे और महिला का नाम पूछा तो बरगलाने लगे जब उनसे हिंदू होने का परिचय मांगा ना तो वह अपनी ्र िआधार कार्ड बता पाए और नाही भगवान श्री राम के पिता का नाम और गायत्री मंत्र बता पाए जब उन्हें सख्ती से पूछताछ की और उन्हें 51 नंबर की पुलिस चौकी लेजाने लगे तो बिना बताए ही रफू चक्कर हो गए बजरंगियों ने उन्हें आस पास की कई इलाकों की गली मोहल्ले की बस्तियों में ढूंढा लेकिन वह लोग कही दिखाई नही दिए
बजरंग दल मालवा प्रांत बलो उपासना प्रमुख तन्नू शर्मा का इशप्ष्ट कहना है की यह लोग बंगला देशी मुस्लिम जिहादी मानसिकता के लोग हे और इंदौर के साथ चंदन नगर के सिरपुर तालाब बांक के किनारे झोपड़ी बनाकर रेन बसेरा कर रहे हे साथ ही अब हिंदू क्षेत्रों में बड़ी तादात में घुस पैठ बना चुके हे जो भीख मांगने के नाम से हिंदू घरों की रिकवरी करते हे और उसके बाद वहा लूट चोरी जेसी बड़ी घटना को अंजाम देते हे इंदौर के शासन जिला प्रशासन और खुफिया विभाग को ऐसे लोगो पर विषेश नजर रखना चाहिए और सख्त करवाही करना चाहिए वही अब हिंदू समाज को ऐसे लोगो पर नजर के साथ जागृत होने की आवस्कता है।
इंदौर
बंग्लादेशी घुसपेठी नाम बदलकर मांग रहा था भीख
- 10 Oct 2023