इंदौर। शहर को स्वच्छता का अवॉर्ड मिलने के बाद यातायात में भी इंदौर को नंबर वन बनाने की बात चल रही है। शहर में यातायात को लेकर अधिकारी गंभीरता दिखाते तो हैं मगर उसका पालन नहीं होता है। नगर के पूर्वी क्षेत्र स्थित बंगाली चौराहा इस दिनों यातातात की बिगड़ती व्यवस्था के चलते आफत वाला चौराहा बन गया है। इस मार्ग पर बसों और अन्य भार वाहनों की आवाजाही से जाम लगा रहता है।
बंगाली कॉलोनी चौराहे पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे ब्रिज के कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित है। बंगाली चौराहा से पीपल्याहाना चौराहा के बीच 304 मीटर लंबे ब्रिज का निर्माण जब शुरू हुआ था तो उसकी समय सीमा 24 माह तय की थी, मगर यह ब्रिज समय सीमा में पूरा नहीं हो रहा है और वर्तमान में इसका निर्माण भुगतान रुकने के कारण ठप सा है। पुल निर्माण की गति धीमी होने के कारण यातायात को सर्विस रोड पर डायवर्ट किया गया है, मगर यहां पर पुलिस की तैनाती होने के बाद बावजूद ट्रैफिक पूरी तरह से चरमरा जाता है। आम लोगों के लिए इस मार्ग पर निकलना लोहे के चने चबाने जैसा है।
सर्विस रोड पर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया, जिसमें बंगाली से पीपल्याहाना की ओर जाने के लिए मार्ग तय किया है, मगर इस सर्विस रोड पर दूसरी दिशा से वाहनों का प्रवेश हो जाने के कारण चौराहे पर वाहन तो दूर, पैदल निकलना दूभर हो जाता है। बंगाली चौराहा से पलासिया की ओर और कनाडिय़ा जाने वाले मार्ग भी हैं। लेकिन सुबह के वक्त और शाम को तो यह हालत होती है कि सभी लोग अपने-अपने वाहनों के साथ गुत्थमगुत्था होते रहते हैं।
बसों से होती है परेशानी
बंगाली चौराहा पर महू, देवास और अन्य मार्गों की ओर जाने वाली तथा अन्य मार्गों से वापस आने वाली बसों के कारण अकसर जाम लगा रहता है। क्योंकि बसों की साइज बड़ी होने के कारण वह अतिरिक्त जगह घेर लेती है और सामने से किसी छोटे वाहन के आ जाने से उसे रास्ता नहीं मिलता है। चौराहे पर घंटों तक वाहन चालक फंसे रहते हैं। बंगाली चौराहा पर सर्विस रोड पर दूसरी दिशा से वाहनों के आने के कारण जब जाम लगता है तो वहां पर तैनात पुलिस जवान भी कुछ नहीं कर पाते हैं, क्योकि वाहन आगे भी नहीं बढ़ पाते हैं और पीछे अन्य वाहनों की लंबी कतार लग जाने के कारण उसे पीछे भी धकेला नहीं जा सकता है। इसलिए पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर रह जाते हैं।
2018 में शुरू हुआ था 6 लेन ब्रिज का निर्माण
बंगाली चौराहा अभी जो आफत का चौराहा बना हुआ है, वह 6 लेन बनना था। चौराहे के दोनों ओर ब्रिज बनकर तैयार है, मगर चौराहे पर ओवर ब्रिज नहीं बना है। यहां पर बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, लेकिन इसका कोई असर वाहन चालकों और बस संचालकों पर नहीं हुआ। वे आज भी क्षेत्र से बेखौफ होकर अपने वाहनों को निकाल रहे हैं।
ब्रिज निर्माण की यह थी व्यवस्था
लोक निर्माण विभाग को कुल 623 मीटर का ब्रिज निर्माण करना था, जिसमें बंगाली चौराहा से पीपल्याहाना की ओर 304 तो खजराना चौराहा की ओर 319 मीटर का निर्माण किया जाना है। इस ब्रिज के निर्माण पर 28.65 करोड़ रुपए खर्च होना है। इधर शासन स्तर पर ब्रिज निर्माण के लिए पैसा नहीं आने के कारण ब्रिज का निर्माण रुका हुआ है।
इंदौर
बंगाली बना आफत का चौराहा, पुलिस बनी रहती है मूक दर्शक
- 02 Feb 2020