इंदौर। बंगाली समाज शारदीय नवरात्र महोत्सव कल से श्रध्दा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाएगा। कालीबाड़ी रोड नौलखा स्थित बंगाली स्कूल एंड क्लब परिसर में इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महोत्सव के दौरान आनंद मेला भी लगेगा।
श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा 2023 के अध्यक्ष जयंतनाथ चौधरी, सचिव रवि नंदी ने बताया कि यह 95वां शारदोत्सव है। उत्सव की शुरूआत बुधवार को दो दिवसीय आंनद मेले से होगी। पूजा का कार्यक्रम शुक्रवार से होगा। दुर्गा पूजा के साथ स्कूली बच्चों के लिए रोजाना सुबह विभिन्न स्पधार्एं होंगी। रात्रि को गीत-संगीत और नाटक के कार्यक्रम होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने के लिए बंगाल से कई कलाकार आएंगे। प्रवेश द्वार स्वामी नारायण मन्दिर (अक्षरधाम) की तर्ज पर बनाया गया है, जबकि परिसर में सुंदर पंडाल बनकर तैयार है। दुर्गा पूजा के मुख्य कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार को सुबह 8 बजे षष्टी बिहित पूजा से होगी। सुबह 10 बजे इंटर स्कूल ड्राइंग प्रतियोगिता होगी। शाम को समाजसेवी विष्णु बिंदल विशाल देवी दुर्गा मूर्ति का अनावरण करेंगे। रात्रि 9 बजे से बंगाली गीतों का कार्यक्रम होगा। इसे कोलकाता की गायिका मधुपर्णा गांगुली और गायक कौस्तुभ सरकार प्रस्तुत करेंगे।
इंदौर
बंगाली समाज का शारदोत्सव आज से, अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बना प्रवेश द्वार
- 18 Oct 2023