बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. फेसबुक के माध्यम से दी गई धमकी में सिर तन से जुदा करने की बात कही गई है. जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भड़क उठे. उन्होंने बरेली के आंवला कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया है.
इस शिकायती पत्र में कहा गया है कि सनातन धर्म के गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फोटो लगाकर अशोभनीय तरह से एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसमें सिर तन से जुदा का ऑडियो भी लगाया गया है. इस वीडियो से हिंदू लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और समाज के संगठनों में काफी आक्रोश है.
इसके चलते सैकड़ो की संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर आंवला कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा किया. उन्होंने पुलिस अधिकारी से एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए आरोपी पर एक्शन की मांग की है.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को मारने की धमकी, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भड़के
- 10 Apr 2024