Highlights

इंदौर

बैंगलुरू के युवक ने युवती से की ठगी

  • 12 May 2023

इंदौर। प्रधानमंत्री योजना में चयन के नाम पर एक युवती ठगी का शिकार हो गई। आरोपी ने उससे हजारों रुपए ऐंठ लिए। मामले में बेंगलुरु के युवक  के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी शिवानी पति मिहिर व्यास निवासी लोटस पार्क कॉलोनी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मेरे मोबाइल पर एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को विजय कुमार मिश्रा निवासी बेंगलुरु बताया और कहां की पीएम की बी बॉय योजना में आपका चयन हुआ है। डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आपको हर महीने 24 हजार रुपए वेतन मिलेंगे लेकिन पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अगले दिन 18 मार्च को फिर से विजय कुमार का फोन आया और बोला कि असिस्टेंट मैनेजर प्रियंका झांसी बात करें । फरियादी शिवानी व्यास के मुताबिक प्रियंका ने जीएसटी और टैक्स का झांसा देकर उससे 8 हजार रुपए  की धोखाधड़ी की। इसी प्रकार अन्नपूर्णा थाने की सहायक उपनिरीक्षक सुभाष  सक्रवाल के मुताबिक मानसिंह मनीष गर्ग आदि के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों ने षडयंत्र पूर्वक एक युवक के साथ धोखाधड़ी की।
उधर, फरियादी दिनेश पिता रामचंद्र जसोरिया निवासी ग्राम बीसा खेड़ी साबिर की रिपोर्ट पर रफी के पिता मुस्ताक खान निवासी सांवेर के खिलाफ धारा 406 का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी रफीक ने फरियादी के साथ अमानत में खयानत की।