Highlights

खेल

बैंगलोर ने दिल्ली को सात विकेट से हराया

  • 09 Oct 2021

दुबई। श्रीकर भरत (78*) और ग्लेन मैक्सवेल (51*) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के 56वें मुकाबले में दिल्ली को सात विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने पांच विकेट गंवाकर 164 रन बनाए थे। जवाब में बैंगलोर ने 166 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। श्रीकर भरत ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम (RCB) को जीत दिलाई। भरत और मैक्सवेल के बीच चौथे विकेट के लिए 111 रन की अटूट साझेदारी हुई। वहीं, दिल्ली की तरफ से एनरिच नोर्टजे ने सर्वाधिक दो विकेट झटके। इस जीत के साथ बैंगलोर के अंकतालिका में 18 अंक हो गए हैं। हालांकि उसका नेट रनरेट -0.140 है। वहीं, दिल्ली की टीम अंकतालिका में 20 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है।