एमपी ऑनलाइन शॉप में की तोडफ़ोड़; युवक समेत दो पर केस
इंदौर। बाणगंगा में एमपी ऑनलाइन शॉप चलाने वाली युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने दुकान में रखे सामान में भी तोडफ़ोड़ की। घायल युवती को इलाज के लिए एमवाय में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के मुताबिक, शिवानी मीना निवासी शीतल नगर की शिकायत पर पुलिस ने हर्ष साहू और ज्योति साहू पर मारपीट करने और तोडफ़ोड़ करने मामले में केस दर्ज किया है। शिवानी कुर्मी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि, एक दिन पहले मैं कुशवाह नगर में अपनी एमपी ऑनलाइन शॉप पर बैठी थी। तब ही शाम 5 बजे ज्योति और उसका बेटा हर्ष अश्लील शब्द कहते हुए अंदर घुसे। उन्होंने दुकान में रखा कम्प्यूटर तोड़ दिया। उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद दोनों मेरा हाथ खींचकर सडक़ पर लेकर आए और बुरी तरह पीटने। आसपास के लोंगो ने बीच-बचाव किया। शिवानी ने बताया कि, आरोपियों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। मैंने कुछ रुपए ज्योति से लिए थे। उसे ही लेकर वह दुकान पर पहुंची थी।
इंदौर
बीच सडक़ पर युवती से मारपीट
- 14 Oct 2024