सिवनी। सिवनी में लोकायुक्त जबलपुर टीम ने छापा मार कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश सीड निगम कार्यालय में सीड इंस्पेक्टर तृष्णा चौहान को 20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार शिवनाथ पिता रामकरण चंद्रवंशी (38) ग्राम पिंडरई ने लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की थी कि मध्य प्रदेश सीड निगम में सीड इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत तृष्णा चौहान ने उससे बीज प्रमाणीकरण टैग जारी करने के एवज में 30000 रुपए की रिश्वत मांगी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि तान्या बीज उत्पादक सहकारी समिति में वह अध्यक्ष है। उसे बीच का प्रमाणीकरण टैग जारी करवाना था, जिसमें अपने हस्ताक्षर करने के बदले में सीड इंस्पेक्टर ने उनसे 30000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। 20 हजार रुपए देते समय लोकायुक्त ने दबिश देकर सीड इंस्पेक्टर कृष्णा चौहान को कार्यालय में रंगे हाथ पकड़ा लिया। ट्रैप दल में लोकायुक्त जबलपुर के निरीक्षक मंजू तिर्की, निरीक्षण स्वप्निल दास और पांच सदस्य शामिल रहे।
राज्य
बीज निगम सीड इंस्पेक्टर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
- 13 Dec 2023