लॉ की पढ़ाई करने आया था, दोस्ती में विवाद की बात सामने आई
इंदौर। गांधी नगर में खिलचीपुर के विधायक के पोते ने सोमवार देर रात सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम विजय (19) पिता बापूलाल दांगी है। विजय खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी का पोता था।
विजय इंदौर में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। सुसाइड के पीछे दोस्ती का कारण सामने आ रहा है। पुलिस के मुताबिक शव को सोमवार रात को ही जिला अस्पताल भेजा गया है। यहां विधायक के रिश्तेदार भी पहुंच चुके हैं। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद विजय का शव पिरजनों को सौंप दिया जाएगा।
इंदौर
बीजेपी विधायक के पोते ने की खुदकुशी
- 21 May 2024