Highlights

गुना

बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी

  • 02 Dec 2023

खरोच तक नहीं आई, सुसाइड करने पहुंचा था
गुना। गुना में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग सुसाइड करने रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और पटरी पर लेट गया। इसके कुछ देर बाद ही मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजरने लगी। वहां मौजूद स्टाफ का ध्यान उस पर गया। स्टेशन पर चीख पुकार मच गई। लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। मालगाड़ी पूरी गुजर गई। बुजुर्ग को खरोच तक नहीं आई।
घटना गुरुवार दोपहर 2 बजे की है। रेलवे से जुड़े सूत्र ने बताया, बुजुर्ग स्टेशन के पास ही रहता है। उसके परिवार में कोई नहीं है। अकेलेपन से परेशान होकर वह स्टेशन पर सुसाइड करने पहुंचा था। उसने अपना सिर और पैर एंगल से नीचे रखा था। वह पटरी के बीच वाले भाग में सीधा लेटा था, इसलिए उसकी जान बच गई। मालगाड़ी निकल जाने के बाद पुलिस ने बुजुर्ग को डांट-फटकार कर मौके से भगा दिया।