Highlights

दमोह

बुजुर्गों की पिटाई, अर्जी लगाने जा रहे भगवाधारी युवकों ने पीटा

  • 01 Feb 2023

दमोह। दमोह में बागेश्वर धाम के समर्थकों ने दो बाइकसवारों को जमकर पीटा। आरोप है कि बाइकसवार दो लोगों ने बागेश्वर धाम जा रहे भगवाधारी युवाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। जिससे वे भडक़ गए और उन्होंने दोनों युवकों की खूब पिटाई कर दी। घटना सोमवार शाम की है।
वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया और इस बारे में पुलिस को खबर कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां भगवाधारी युवकों ने पुलिस को बताया कि हम लोग तेंदुखेड़ा से पैदल यात्रा कर बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने जा रहे थे। रास्ते में 2 बाइक सवार आ रहे थे। इन लोगों ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और भगवान राम को लेकर कुछ अभद्र बातें कही। वे गाली गलौज भी कर रहे थे। हम संख्या में ज्यादा थे। हमने जब इसका विरोध किया तो बाइक सवार वहां से भाग निकले।
वीडियो में 4-5 भगवाधारी युवक दो बुजुर्गों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। पिटाई कर रहा एक युवक कहता है कि ये उधर हमारे हाथ जोडक़र वहां से निकल आए कि आप भगवान हो, और आगे जाकर रास्ते में हमें गालियां दे रहे थे। हम लोग सीधे-शांत जा रहे हैं, धर्म के काम में जा रहे हैं। युवक उन्हें लगातार गंदी गालियां भी दे रहे थे। इसी दौरान जब एक पीडि़त ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि हम भी उनके भक्त हैं तो ये सुनकर युवक और भडक़ गए और फिर थप्पड़ मारने लगे। युवकों का कहना है कि दोनों बुजुर्गों ने भगवान राम पर भी कुछ टिप्पणी की थी। हालांकि पीडि़तों के शिकायत दर्ज नहीं करने की वजह से उनका पक्ष सामने नहीं आ सका है।
किसी ने दर्ज नहीं कराई एफआईआर
नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी मनोज यादव ने बताया कि इस मामले में किसी भी व्यक्ति की ओर से शिकायत नहीं की गई है। यदि कोई शिकायत करता है तो जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।