घायल होने पर कराया था भर्ती, उपचार के दौरान तोड़ा दम
इंदौर। संयोगितागंज इलाके में एक बुजुर्ग की एमवाय अस्पताल में मौत हो गई। बताया जाता है कि 12 मई की रात 3 बजे उसे परिचित महिला ने मारपीट होने के चलते एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां देर रात उसकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मनोहर (60) पुत्र बाबूराव निवासी केएचई कंपाउंड है। उसे परिचित अनिता ने 12 मई की रात मारपीट में घायल होने के चलते एमवाय में भर्ती कराया था। मनोहर के शरीर पर चोट के निशान थे। इसके बाद उन्हें होश नहीं आया। मंगलवार रात में मनोहर ने दम तोड़ दिया। पुलिस से जानकारी के मुताबिक घटना छोटी ग्वालटोली इलाके की है। यहां करण नाम के लडक़े ने देर रात बीडी पीने के लिये बुजुर्ग से मांगी थी। बुजुर्ग के इनकार करने पर आरोपी ने उसके सिर पर डंडा मार दिया और भाग गया। इस दौरान घायल बुजुर्ग को एमवाय में उपचार के लिये भेजा गया था।
इंदौर
बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला
- 15 May 2024