भतीजी ने जताई हत्या की आशंका, मकान मालिक पर मारपीट की शिकायत
इंदौर। अकेले रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद आसपास के लोगों ने शव दफना दिया। वहीं पुलिस के पास पहुंची मृतक की भतीजी ने हत्या की आशंका जता दी, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने एसडीएम के निर्देश पर शव निकालकर पीएम के लिए भिजवाया।
मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है। थाने की एसआई सीमा धाकड़ के अनुसार चंपाबाग के असलम शेख (60) की रविवार को मौत हो गई थी। मृतक की भतीजी के अनुसार मौत की सूचना पर वे जब यहां आई, तब तक पड़ोसियों ने बॉडी को ले जाने की तैयारी कर रखी थी। शव देखा तो शरीर पर चोट के निशान थे। उन्होंने मकान मालिक के बड़े भाई पर मारपीट का आरोप लगाया है। भतीजी का कहना है कि वे इस मकान में सालों से रहते थे। आरोपी मकान खाली कराने के लिए उनके साथ पहले भी विवाद कर चुके हैं। आशंका है कि मकान मालिक के भाई ने उनके साथ मारपीट की थी, जिससे आई चोटों के चलते मौत हुई है। शंका पर उन्होंने लाश को कब्र से निकलाने के लिए आवेदन दिया था। एसडीएम की अनुमति मिलने के बाद शव कब्र से निकालकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है। उधर मृतक के रिश्तेदार रेहान शेख ने बताया कि सबूत मिटाने के लिए संदेही घर का ताला तोडऩे की कोशिश भी कर रहे थे। पुलिस ने मकान को भी सील कर दिया है।
इंदौर
बुजुर्ग की मौत के बाद दफनाया शव, पुलिस ने कब्र से निकाला
- 15 Sep 2021