Highlights

इंदौर

बुजुर्ग ने की बालिका से हरकत, पुलिस ने किया पास्को एक्ट में केस दर्ज

  • 08 Nov 2021

इंदौर। सड़क पर खेल रही साल साल की बालिका के साथ भंगार लेकर जा रहे बुजुर्ग ने अश्लील हरकत की। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ा और जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
घटना छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के जीएनटी मार्केट में रविवार शाम की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि सात साल की बालिका के साथ एक व्यक्ति ने हरकत की है। पुलिस ने आरोपी का नाम ललित सुरेंद्र (60) निवासी दामोदर नगर बताया है। बताया जा रहा है कि बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते हुए बजरंगदल के कार्यकर्ता महेश, अमित, शरद, नवीन, कालू, अंकित आदि ने ललित को पकड़ा है। ये लोग ही उसे पकड़कर थाने ले आए। पुलिस ने बच्ची से पूछताछ की तो उसने हरकत करने की बात कहीं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। बजरंगदल कार्यकर्ता उस पर पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर करने पर अड़ गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पोता-पोती और नाती-नातीन हैं। जिसके साथ हरकत करने का आरोप लगा है वह भी उसकी पोती की उम्र की बताई जा रही है।