Highlights

भिण्ड

बुजुर्ग पिता ने बेटा-बहू पर कराई एफआईआर

  • 09 Jun 2022

5 वर्षीय बुजुर्ग से बेटा-बहू करते थे मारपीट, खाने के बदले मांगे थे रुपए
भिंड। भिंड की कोतवाली थाना क्षेत्र में 75 वर्षीय बुजुर्ग की बेटा-बहू आए दिन मारपीट करते थे। वे खाने के बदले पैसा मांगते थे। पैसा न दे पाने पर घर से बाहर निकाल देते थे। पीडि़त बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने पुत्र और पुत्र वधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोतवाली थाना प्रभारी जीतेंद्र मावई के मुताबिक सैनिक कॉलोनी में रहने वाले प्रताप सिंह पुत्र हाकिम सिंह (75) ने पुलिस थाने में शिकायत की थी उनका बेटा इंद्रपाल सिंह कुशवाह और उसकी पत्नी बेबी आए दिन मारपीट करता है। फरियादी का पुत्र और उसकी पत्नी बुजुर्ग से खाने के पैसा मंगाते थे। रुपए न देने पर मारपीट करते खाना नहीं देते। घर से बाहर निकला देते। मानिसक प्रताडऩा से तंग आकर पीडि़त ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर पुत्र और उसकी पत्नी के खिलाफ अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।