लूट का माल खरीदने वाले सुनाकर को भी बनाया आरोपी
स्लग-एरोड्रम पुलिस को मिली बड़ी सफलता
इंदौर। मंदिर दर्शन करने जा रही बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट कर उनकी चेन लूटने वाले शातिर बदमाशों को एरोड्रम पुलिस ने गिर तार कर लिया है। पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले सुनार को भी आरोपी बनाया है। पुलिस ने शातिर बदमाशों के कब्जे से पांच सोने की चेन, एक मोटर सायकल सहित कुल 5 लाख का मश्रुका बरामद किया है। वहीं अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि 28 नवंबर को 60 फिट रोड अंबिकापुरी एक्सटेंशन वाली गली में धार से आई बुजुर्ग महिला के गले से अज्ञात बाइक सवार बदमाश चेन लूटकर फरार हो गए थे। उक्त घटना की रिपोर्ट बुजुर्ग महिला ने एरोड्रम थाने में दर्ज कराई थी और बताया था कि लुटेरों ने वारदात के समय लाल रंग का जैक व सिंदूरी रंग की शर्ट पहन रखी थी। इस पर डीसीपी मीणा ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा,एसीपी विवेक चौहान को निर्देशित किया। इस पर एरोड्रम थाना प्रभारी राजेश साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
दो सौ कैमरे खगाले
टीआई राजेश साहू और उनकी टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरे खगाले व टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से फुटेज का पीछा करते हुए जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के टावर चौराहा तक पहुंचे और चेन लूटने के बारे में जानकारी एकत्र की। जानकारी एकत्र करने के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल हिमांशू महिलवाल को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपने साथी पीयूष जैन और राहुल राणावत के साथ मिलकर एक वर्ष में एरोड्रम थाना क्षेत्र के चार स्थानों में चैन लूटने की वारदात करना कबूल किया। इस पर पुलिस ने हिंमाशु महिवाल निवासी आदित्य नगर शाजापुर के बयान के आधार पर उसके साथी पीयूष जैन निवासी कालानी नगर और राहुल राणावत निवासी शाजापुर को गिर तार किया। इन्होंने सुनार अंकुर सोनी निवासी शाजापुर को लूट का माल बेचा कबूल किया इस पर पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया। पुलिस ने गिर त में आए बदमाशों के कब्जे से लूटी गई चेन बरामद कर ली है वहीं अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इन स्थानों पर की वारदातें
शातिर बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने 25 जुलाई 24 को अमृतग्रीन होटल के पास से जैन मंदिर जा रही 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गले से छीन झपटना कबूल किया। जो बदमाशों से पुलिस ने बरामद कर ली है। इसी तरह एरोड्रम क्षेत्र में 8 जुलाई को अंकित होटल के सामने से जा रही 66 वर्षीय महिला के गले से चेन चुराना कबूल किया वहीं तिलनगर क्षेत्र में 12 नवंबर को उदय नगर क्षेत्र से 6& वर्षीय महिला के गले से चेन झपटना स्वीकारा। इन वारदातों में लूटी गई चेन पुलिस ने आरोपियों से बरामद कर ली है।
कई अपराध हैं तीनों पर
लुटेरे हिमाशुं महिवाल,पीयूष जैन और राहुल राणावत का अ‘छा खासा आपराधिक रिकार्ड है। पुलिस ने इनसे अन्य घटनाओं के संबंध में स ती से पूछताछ कर रही है उन्हें आरोपियों से कुछ और अहम सुराग मिलने की उ मीद है वहीं पुलिस से बचेने के लिए बदमाशों ने दौड़ लगाई तो उनके हाथ पैर टूट गए। मीडिया के सामने जब लुटेरों को पेश किया गया तो उनके हाथ पैर टूटे हुए थे।
इंदौर
बुजुर्ग महिलाओं से चेन लुटने वाले बदमाश पकड़ाए
- 06 Dec 2024