बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक एक कार और टेंपो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा ओवरटेकिंग के दौरान हुआ जिसमें कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मारी. मरने वालों में छह लोग एक ही परिवार के थे.
जानकारी के मुताबिक, बिजनौर सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है जिसमें एक क्रेटा कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारी थी. ऑटो में 7 लोग सवार थे और हादसे में सभी की मौत हो गई. क्रेटा कार ने दूसरे वाहन को ओवरटेक करते वक्त टेंपो में जोरदार टक्कर मारी थी.
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. टेंपो में सवार लोग मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से टेंपो में बैठकर धामपुर आ रहे थे. सूत्रों के अनुसार मृतकों में छह लोग एक ही परिवार के थे. पूरा परिवार झारखंड में शादी के बाद वापस अपने घर लौट रहा था. मृतकों में 4 पुरुष, 2 महिला और 1 लड़की शामिल है.
जानकारी के मुताबिक, सड़क हादसे में सभी मृतक झारखंड से शादी से वापस अपने घर लौट रहे थे. मृतकों में खुर्शीद, उसका बेटा विशाल, पुत्रवधू खुशी के अलावा मुमताज, पत्नी रूबी और पुत्री बुशरा शामिल थे. यह परिवार झारखंड से दुल्हन लेकर लौट रहा था. हादसे में नवविवाहित जोड़ा सहित कुल 7 की मौत हुई है.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
बिजनौर में भीषण सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत
- 16 Nov 2024