Highlights

विदिशा

बिजनेसमैन ने की दो शादियां, अब एक साथ दोनों पत्नियां हुईं गायब

  • 01 Apr 2022

विदिशा। विदिशा से ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. एक व्यापारी ने दो शादियां कीं. फिर उसकी दोनों पत्नियां एक साथ गायब हो गईं.
दरअसल, दोनों महिलाएं अपने घर से मायके जाने के कहकर एक साथ 27 मार्च को निकली थीं. वो अपने साथ अपनी बच्ची को लेकर निकली थीं. जब पति ने पत्नियों के बारे में पता किया तो मालूम चला कि वो मायके से घर के लिए निकली थीं, लेकिन पहुंची नहीं. फिर पति ने इस मामले की शिकायत थाने में की. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीडि़त पति विदिशा के दुर्गा नगर इलाके में इलेक्ट्रिकल आइटम का थोक व्यापारी है. उसने सिविल लाइन थाने में पत्नियों को गुम होने की शिकायत कराई है.
पति का कहना है कि पहली पत्नी का मायका करोद गांव में है. उनकी एक बेटी भी है. बच्ची नानी के पास जाने की काफी दिनों से जिद्द कर रही थी. फिर पत्नी ने मायके जाने का प्लान बनाया. इनके साथ दूसरी पत्नी भी चली गई. वह तीनों करोद से लौटे तो सही. लेकिन तीनों कभी विदिशा पहुंचे ही नहीं.
मायके से लौटीं पत्नियां, लेकिन कभी घर नहीं पहुंची
युवक का कहना है कि पहली पत्नी की उम्र 26 साल की है और दूसरी पत्नी 23 साल की है. दोनों 27 मार्च की शाम पहली पत्नी के मायके से विदिशा के लिए निकले थे. साथ में उनकी बेटी भी थी. लेकिन घर नहीं पहुंचे. देर रात तक जब तीनों घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला. जब पत्नियों कहीं नहीं मिली तो मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पति का कहना है कि दोनों पत्नियां और उनकी बेटी स्कूटी से गई थीं. अब उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है.
पत्नी और बेटियों के गायब होने के बाद पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की. फिलहाल पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन पुलिस के सामने भी सबसे बड़ा सवाल यहीं है कि इस शख्स की दो पत्नियां कैसे हो सकती हैं? दोनों साथ में कैसे जा सकती हैं? अब बच्चे को लेकर गायब कहां हो गईं. हालांकि पुलिस फिलहाल तीनों को तलाश करने पर फोकस कर रही है.