नए बिजली कनेक्शन तीन दिन से कम अवधि में प्रदान करें
प्रबंध निदेशक तोमर ने ली विभागाध्यक्षों की मिटिंग
इंदौर। बिजली अनिवार्य सेवाओं में शामिल हैं। बिजली संबंधी कार्य समय सीमा में हो, इसके लिए सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करे, यदि कोई कार्य नियमों में नहीं आता है, तो इसकी सूचना योग्य माध्यम से संबंधित को दी जाए, ताकि वह संतुष्ट हो सके।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। वे सोमवार की शाम पोलोग्राउंड इंदौर स्थित सभागार में समय सीमा मिटिंग में विभागाध्यक्षों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नए कनेक्शन मांग के अनुसार एक, दो दिन में ही उपलब्ध हो जाए, आवेदन आए यदि तीन दिन से ज्यादा समय होने पर कारण लिखा जाए, लाइन विस्तार की स्थिति हो तो भी स्पष्ट टीप लिखी जाए। श्री तोमर ने कहा कि संभागीय समीक्षा बैठक की इंदौर एवं उज्जैन के मुख्य अभियंता तैयारी करें। श्री तोमर ने ई-आफिस की तैयारी करने एवं सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी अन्य कार्य सेवाओं को समय पर करने को कहा। उन्होंने मैंटेनेंस गुणवत्ता से करने, ट्रिपिंग में कमी लाने और कृषि क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर ओवल लोड नहीं होने देने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने कहा कि इंदौर और उज्जैन में सोलर सिटी के लिए कंपनी के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता उपभोक्ताओं, व्यापारियों, उद्योग संघ, शासकीय अधिकारियों आदि से संपर्कित रहे, ताकि इस दिशा में कार्ययोजना पर अमल में आसानी हो। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंतागण एसआर बमनके, रवि मिश्रा, एसएल करवाड़िया, एसआर सेमिल, बीएल चौहान, आरके आर्या आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
इंदौर
बिजली के कार्य समयसीमा में पूर्ण करने के लिए गंभीरता रखें
- 23 Jan 2024