Highlights

इंदौर

बिजली के खम्बे से सटाकर रखा था तराजु, करंट से मौत

  • 05 Dec 2023

सिल्वर स्प्रिंग रहवासी सोसायटी में सब्जी विक्रेता के साथ हुआ हादसा  
 इंदौर। सिल्वर स्प्रिंग रहवासी सोसायटी में सब्जी विक्रेता की करंट लगने से मौत हो गई। सब्जी विक्रेता का नाम राम था। दस वर्षों से राम सिल्वर स्प्रिंग रहवासियों को सब्जी फल बेचा करता था। सोमवार की सुबह मेटाडोर गाड़ी को अपने नियत स्थान पर लगा कर इलेक्ट्रॉनिक तोलकांटा (तराजू) को खम्बे से सेट कर रहा था तो अचानक वह खंबे से करंट के कारण चिपक गया और थोड़ी दूर पर झटके से गिर गया। सोसायटी के कुछ लोग समीप के अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। सोसायटी के लोगों ने शोक व्यक्त किया। तेजाजी नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।  4 घंटे और पुलिस के बड़े अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद  मृतक राम की पत्नी की तरफ से मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम किया गया है । टी आई रविंद्र पाराशर  ने इस मामले की जांच करने की बात कही है। पोस्टमार्टम की शार्ट रिपोर्ट मिलते ही मृत्यु का  कारण पता चल जाएगा।