Highlights

इंदौर

बिजली कंपनी के अफसर पर हमला

  • 21 Nov 2024

इंदौर। खेत में चोरी की बिजली से मोटर चला रहे किसान के खिलाफ बिजली विभाग ने कार्रवाई की तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर बिजली अफसरों पर ही हमला कर दिया। मामले में बेटमा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बेटमा थाने में प्रेमसिंह कनेश पिता खुमान सिंह निवासी अलीराजपुर हाल मुकाम सिलिकॉन वैली कॉलोनी राउ की शिकायत पर कालू सिंह निवासी ग्राम झलारिया और संदीप के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। कालू सिंह का खेत ग्राम रावद में है। एमपीईबी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि वह अपने खेत में बोर को गलत तरीके से एल टी तार पर वायर डालकर बिजली चुरा कर चला रहा है। प्रेमसिंह कनेश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्षियों के सामने वायर जब्त कर कार्रवाई की। इस दौरान कालू सिंह का बेटा संदीप भी वहां पर आ गया। दोनों ने बिजली अधिकारियों को अपशब्द कहे। प्रेमसिंह कनेश के साथ तो मारपीट ही कर डाली। इस हमले में उनके सिर में चोट आई है। तुरंत ही पुलिस को खबर की गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लिया।

मां-बेटे पर हमला
इंदौर। पटाखा फोडऩे  के विवाद में आरोपियों ने महिला और बेटे पर क्रिकेट के बैट से हमला कर घायल कर दिया। लैक  पैलेस कालोनी में हुआ। चंद्रकांता पति अमरदीप रायकवार की रिपोर्ट पर एरोड्रम पुलिस ने आरोपी पकंज और छोटू उर्फ अनिकेत पर केस दर्ज किया गया। महिला ने पुलिस को बताया कि छोटा बेटे लखन ने अपने घर के सामने पटाखे फोड़ा था। इसी बात पर सामने रहने वाले आरोपियों ने विवाद किया मेरे साथ मारपीट की। मेरा बेटा आदित्य बीच बचाव करने आया तो क्रिकेट के बैट से हमलाकर दिया।

 दो पक्षों में विवाद
इंदौर। सदर बाजार में दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने बताया कि गुटकेश्वर मंदिर के पास गाड़़ी टकराने को लेकर दो गुट भिड़ गए। इसमें कुछ नाबालिग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है।

जिम में युवती से ट्रेनर ने की छेड़छाड़
इंदौर। भंवरकुआ पुलिस ने जिम के ट्रेनर के खिलाफ छेडख़ानी का केस दर्ज किया है। एफआईआर जिम आने वाली युवती ने ही दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, 24 साल की युवती छात्रा है। उसने शिकायत में बताया कि वह जिम में जहां भी जाती है, ट्रेनर उसके पीछे-पीछे आता है। बाकी ट्रेनरों से उसके बारे में गलत बातें करता है। 13 नवबंर की रात वह, भाई और उसका दोस्त कैफे हगरी हेड में बैठे थे। यहां शमशेर आया, तो भाई ने उसे समझाया कि बहन को परेशान न करे। इस पर उसने दूसरे ट्रेनरों को बुलाकर भाई और दोस्त को घेर लिया। घर से उठवाने की धमकी देते हुए धक्का-मुक्की की। युवती के मुताबिक, वह अगले दिन जिम पहुंची, तो फिर आरोपी ने छेडख़ानी शुरू कर दी। 18 नवंबर की रात भाई केक्स एंड कॉफ्ट शॉप में बैठे थे। शमशेर और तीन ट्रेनर धनराज, अनुज और अश्विन ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद थाने आकर केस दर्ज कराया।

वॉट्सएप ग्रुप पर बदनाम किया
इंदौर। एक युवती को आरोपी ने व्हाट्सएप ग्रुप पर बदनाम कर दिया, जिससे उसकी सगाई टूट गई। मामले में चंदन नगर थाने में छेडख़ानी की एफआईआर दर्ज की गई है। 21 साल की युवती ने बताया कि सितंबर 2024 में उसकी शादी भोपाल में तय हुई थी। 20 सितंबर को उसे लेकर एक मैसेज फूड डिस्ट्रीब्यूशन नाम के वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजा गया। एक अन्य ग्रुप विथ कजिंस पर भी ये मैसेज आए। इन मैसेजेस में उसके कैरेक्टर पर गलत बताया गया, मनगढ़ंत कहानियां बनाई गईं। इससे उसकी सगाई टूट गई। उसे और परिवार को बदनामी झेलनी पड़ी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन और मोबाइल नंबर के धारक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला से अश्लील हरकत
इंदौर। अधेड़ उम्र की महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी ने घर के सामने ही उससे अश्लील हरकत की थी। शिप्रा पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम राहुल निवासी चौधरी कॉलोनी है। उसके खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके घर के नजदीक ही उसे अश्लील इशारे किए। इस बात का विरोध फरियादी और उसके परिवार के लोगों ने किया तो आरोपी ने विवाद कर उन पर हमला कर दिया।