इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने बुधवार को देवास जिले के बागली और कन्नौद क्षेत्र का दौरा किया। श्री तोमर ने बागली और कन्नौद डिविजन के कार्यपालन यंत्रियों से क्षेत्र के ट्रांसफार्मरों के लिए बनी लोकल रिपेयरिंग यूनिटों की जानकारी ली। इन रिपेयरिंग यूनिटों का संचालन गुणवत्ता, प्रक्रिया से करने एवं दैनिक एक/दो ट्रांसफार्मर रिपेयर करने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने उपभोक्ता सेवाओं के प्रति गंभीरता से कार्य करने को कहा। केंद्रीयकृत शिकायत प्रकोष्ठ ऊर्जस, 1912 के साथ ही लोकल शिकायत निवारण के प्रति सचेत रहने के निर्देश दिए। एमडी श्री तोमर ने आरडीएसएस के ग्रिडों गोदना (बागली) एवं तिवडिय़ा (कन्नौद) का कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर देवास के अधीक्षण यंत्री श्री आरसी जैन, कार्यपालन यंत्री श्री आरपी सिंह, श्री विनित ठाकुर, श्री गौरव सोनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
इंदौर
बिजली कंपनी के एमडी ने किया ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिटों का निरीक्षण
- 07 Sep 2023