Highlights

इंदौर

बिजली के बहाने हो रही ठगी, सायबर सेल ने जारी की एडवाइजरी

  • 22 Apr 2022

इंदौर। आन लाइन फ्राड के मामले में अब धोखेबाजों ने बिजली बिल के बहाने सायबर क्राइम का तरीका अपनाना शुरु कर दिया है। स्टेट सायबर सेल ने एडवाइजरी जारी कर ऐसे मामलों में अलर्ट रहने की अपील की है।
स्टेट सायबर सेल जोन इंदौर के संज्ञान में आया है कि इंदौर निवासियों को आजकल जालसाज द्वारा अज्ञात मोबाइल नंबर से पिछले माह के भरे हुए बिजली बिल को सिस्टम में अपडेट नहीं होने का बताकर चालू माह में बिजली कनेक्शन को डिस्कनेक्ट किए जाने का बता कर टेक्स्ट मैसेज किये जा रहे है तथा मैसेज में इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर का मोबाइल नंबर दिया जाकर उस पर संपर्क किए जाने का मैसेज लिखा होता है। ट्रू कॉलर पर वह नंबर सर्च किये जाने पर इलेक्ट्रिसिटी/इलेक्ट्रॉनिक ऑफिसर लिखा हुआ आता है। उस नंबर पर कॉल करने पर कॉलर अपने आप को बिजली विभाग का अधिकारी बता कर बिजली बिल को सिस्टम में अपडेट करने के नाम पर प्लेस्टोर से एनिडेस्क एप्पलिकेशन डाउन करने का बोलकर उसके नोटिफिकेशन को एक्सेस करने की अनुमति प्राप्त करने का बोलकर आपके मोबाइल फोन की स्क्रिन शेयर करने की कोशिश करता है। ताकि जालसाज द्वारा जब आपके बैंक खाते / पैमेंटगेटवे से ऑनलाइन ट्रांसफर करने की कोशिश की जाती है तो आपके मोबाइल नंबर आये हुए ओटीपी को देखकर रूपये आपकी बिना अनुमति के आपके खाते से रूपये ट्रांसफर कर सकें। जांच में पता चला है कि मोबाइल नंबर महाराष्ट्र के होकर लोकेशन झारखण्ड में मिली है।
सकर्त रहें धोखे से बचें
किसी भी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर मोबाइल फोन में एनिडेस्क एप्पलीकेशन डाउनलोड न करें। अज्ञात मोबाइल नंबर से आये हुए टेक्स्ट / व्हाट्सएप मैसेज पर विश्वास न करें। टू कॉलर पर मोबाइल नंबर सर्च करने पर आये हुए मोबाइल कॉलर के नाम पर विश्वास न करें। किसी भी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर मोबाइल पर किसी भी प्रकार का ओटीपी शेयर न करें । ऑनलाइन किसी भी कंपनी / बैंक की वेबसाइट ओपन करते समय सुनिश्चित कर लें कि वैबसाइट एचटीटीपीएस से शुरू ओपन हो रही है।