इंदौर। गांधी नगर गोम्मटगिरि विद्युत झोन से जुड़े उमंग पार्क, पदमावती नगर, विद्या पैलेस, लक्ष्मी नगर, स्मृति नगर, अशोक नगर में बीते एक सप्ताह से दिनभर बिजली 5 मिनट चालू 5 मिनट बंद होती है। बार-बार बिजली आने जाने से झटकों की वजह से बिजली के उपकरण फ्रीज, वाशिंग मशीन, टीवी जल रहे हैं। कंट्रोल रूम को फोन लगाने के बावजूद समस्या हल नहीं होने पर जब संबंधित एई रमाकांत केलकर को फोन लगाया तो उनका नंबर ही कभी स्वीच आफ मिलता है तो कभी लाइन व्यस्त होने की आवाज आती है। कुल मिलाकर एई से कोई भी बिजली उपभोक्ता संपर्क नहीं कर सकता है। भीषण गर्मी में हाई ब्लडप्रेशर के मरीज कई बार दम तोडऩे की स्थिति में आ जाते हैं। जब से गोम्मटगिरी झोन बना है तब से पहले ग्रामीण क्षेत्र का बताकर पल्ला झाड़ लिया जाता था अब शहर सीमा की कालोनियां इसमें शामिल है फिर भी अव्यवस्था क्यों है यह बताने को कोई विद्युत मंडल अफसर तैयार नहीं है।
इंदौर
बिजली बंद चालू होने से उपकरण जले, गांधी नगर गोम्मटगिरि बिजली झोन की लापरवाही
- 02 May 2022