Highlights

इंदौर

बिजली बंद, बच्चे कैसे करें ऑनलाइन पढ़ाई, बच्चों के भविष्य से बिजली कंपनी कर रही खिलवाड़

  • 09 Dec 2021

इंदौर। कोरोना महामारी के चलते स्कूलों में ऑनलाइन मोबाइल फोन और कम्प्यूटर पर पढ़ाई करवाई जा रही है लेकिन बिजली के गुल हो जाने से बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं। बच्चों के भविष्य के साथ बिजली कंपनी पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी खिलवाड़ कर रही है।
पश्चिम क्षेत्र के विद्या पैलेस, स्मृति नगर, लक्ष्मी नगर, छोटा बांगड़दा रोड पर आज 8 दिसंबर को आठ बजकर पचास मिनट पर बिजली र्ग जो एक बजकर बारह मिनट पर वापस चालू हुई। इस चार घंटों में बच्चे ऑनलाइन नहीं पढ़ सके।
सराफा विद्या निकेतन के कक्षा सातवीं के छात्र भव्य सचिन दुबे (विद्या पैलेस) ने बताया कि उसकी ऑन लाइन पढ़ाइ्र नहीं हो सकी। वह अपनी आज की पढ़ाई को कवर नहीं कर सकेगा। पढ़ाई की लिंक टूटने से उसे मानसिक रूप से बहुत परेशानी हो रही है। वह अपने दोस्तों से आज की पढ़ाई का पूछने आसपास गया तो पता चला कि उनके यहां भी बिजली कभी आती तो कभी जाती रही। पैसों की वसूली के लिए लोगों की छाती पर चढ़कर घरों के दरवाजों पर दस्तक देने वाली बिजली कंपनी को कम से कम कोरोना महामारी में पढ़ाई के मद्देनजर अपनी बिजली वितरण की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखना चाहिए। इस मामले में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन शिक्षा व ऊर्जा मंत्री, से ऑनलाइन संपर्क कर कार्रवाई की मांग की गई है।