Highlights

इंदौर

बिजली बिल को लेकर कांग्रेसकांग्रेस ने किया उग्र प्रदर्शन

  • 24 Jul 2021

कहा - जो दूसरों के घर काम करते हैं उनके बिजली बिल 72 हजार आ रहे, कंपनी काट रही लोगों के कनेक्शन
इंदौर। बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने मांगलिया जोन पर उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों का आरोप था कि कोरोना काल में वैसे ही आमजन परेशान है। उस पर भारी भरकम बिल लोगों की सामने और समस्या खड़ी कर रहा है। कंपनी ने चार महीने से रीडिंग नहीं ली और मनमाने तरीके से बिजली बिल वसूल रहा है। जो लोग दूसरों के घरों में काम करने जाते हैं। उनके घरों के बिजली बिल 72 हजार रुपए आया है। यदि 8 दिन में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जोन पर उग्र प्रदर्शन फिर से किया जाएगा।
कांग्रेस नेत्री और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना बौरासी का कहना है कि जो दूसरों के घरों में काम करते हैं। जो महीने में 7 से 8 हजार रुपए कमाते हैं। उनके बिजली बिल 72 -72 हजार रुपए आए हैं। ये गरीब क्या इतने की बिजली जलाते होंगे। जो इन्हें यह बिल थमाया गया है। ये इतने गरीब है फिर इतने का बिजली बिल कैसे भरेंगे। मैं बिजली कंपनी से यही निवेदन करने आई थी कि इनकी माली हालत देखकर बिल दें।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वैसे भी मंहगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है। ऊर्जा मंत्री और क्षेत्र के विधायक तुलसी सिलवाट से यही कहना चाहती हूं कि इन गरीबों के बारे में कुछ सोचें। ये बेरोजगार हो चुके हैं। इनकी हालत को देखते हुए बिजली बिल माफ किया जाए। यदि थोड़ा बहुत लेना भी है तो उसे किश्त में किया जाए। बिल जमा नहीं करने से कई घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। दो महीने से ऐसे परिवार अपने छोटे बच्चों के साथ अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। जब तक हमारी समस्या हल नहीं होती है कोई बिजली का बिल नहीं भरेगा। कंपनी के अधिकारियों ने 8 दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो यहां पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।