उधम सिंह नगर. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के काशीपुर विद्युत विभाग के कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अजीत कुमार यादव को जान से मारने की धमकी भरा खत भेजा गया था. इसमें लिखा था कि 50 लाख की फिरौती न देने पर उसकी हत्या कर दी जाएगी. धमकी भरा खत डाक के द्वारा भेजा गया था. अज्ञात आरोपी की तरफ से भेजे गए इस पत्र के बाद अधिशासी अभियंता अजीत कुमार यादव डर गया.
उसने तुरंत ही पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले युवक का पता खोज निकाला. इसके साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया. हालांकि, इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद मामूली कार्यवाही करते हुए कोतवाली से ही उसे जमानत पर छोड़ दिया गया.
साभार आज तक
देश / विदेश
बिजली विभाग के इंजीनियर से मांगी 50 लाख की फिरौती
- 18 Jan 2024