Highlights

इंदौर

बेटा और मां को पीटा, फिर घर पर किया पथराव

  • 06 Nov 2024

इंदौर। नशे में धुत आरोपियों ने रिक्शा चालक और उसकी मां पर हमला कर घायल कर दिया। पहले तो रास्ते में पीटा और फिर पीछे-पीछे घर आकर पथराव कर दिया। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक विवाद कल शाम जय गोपाला बिङ्क्षल्डग के पीछे भवानी नगर में हुई। पुलिस ने विशाल पिता बृजमोहन ओझा की रिपोर्ट पर आरोपी रोशन, अखिलेश, अनुराग मटेले, भोला के खिलाफ केस दर्ज किया है। विशाल  ने पुलिस को बताया कि मैं अपने घर जा रहा था रास्ते में आरोपी रोशन, अखिलेश, भोला और अनुराग मटेले मिले जो नशे में थे। वे मुझे देखकर गालियां देने लगे। मैंने गाली देने से मना किया तो मेरे साथ मारपीट की। मैं अपने घर पर रिक्शा लेकर आया तो वे भी मेरे पीछे पीछे आ गए और घर पर पत्थर फेंककर मारने लगे। इससे मेरी मां सविता ओझा को चोट आई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।