मुरैना। मुरैना में गरबा देखकर देरी से आई 10 साल की बच्ची की निर्ममता से हत्या के मामले में क्रूरता की हदें पार हो गईं। इस रूह कंपा देने वाले मामले में खुलासा हुआ हे कि रविवार शाम को पिता के लिए खाना लेकर गई बच्ची को पहले तो उसने पटक दिया। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो प्लायर से उसके सिर पर लगातार मारता रहा। इस दौरान बच्ची लहूलुहान हो गई और तड़पने लगी। बेरहम पिता इसके बाद भी डॉक्टर के पास नहीं ले गया, बल्कि घर के गेट बंद करके उसे होश में लाने का ड्रामा करता रहा। तीन घंटे तक तड़पने के बाद बच्ची की मौत हो गई। इस पूरी वारदात के दौरान मां ने बच्ची को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसके साथ भी मारपीट की गई। बच्ची की मौत के बाद मां पास ही जेठ के घर पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया। आरोपी पिता 25 दिन पहले ही मारपीट के मामले में जेल से छूट कर आया था।
पुलिस के अनुसार घटना शाम को 5 या 6 बजे ही घट गई थी। आरोपी ने बच्ची के खून से सने कपड़े धुलवाए तथा अन्दर से ताला डाल दिया था जिससे कोई आ न सके। तीन घंटे तक बच्ची को होश में लाने का प्रयास किया लेकिन उसकी सांस चलती रहीं तथा बाद में वह मर गई। जब बच्ची मर गई तब मां बच्ची के ताऊ के घर पहुंची और बताया कि पति ने बच्ची को मार डाला है। उसके बाद रिश्तेदारों का आना-जाना हुआ और पुलिस को देर रात में सूचना दी गई।
मुरैना
बेटी के कत्ल की रूह कंपाने वाली स्टोरी
- 12 Oct 2021