Highlights

इंदौर

बेटे के जन्मदिन पर पिता ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लगाए पत्नी पर आरोप

  • 28 Jun 2021

इंदौर। बेटे के जन्मदिन पर पिता ने जहर खाकर अपनी जान दे दी । पति पत्नी के बीच डेढ़ साल से अनबन चल रही थी।  दोनों अलग रह रहे थे।  कल बच्चे के जन्मदिन पर पिता उससे मिलना चाह रहा था, लेकिन पत्नी मिलने नहीं दे रही थी।  युवक ने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है।  जिसमें पत्नी पर आरोप लगाए हैं।  मामला निरंजनपुर इलाके का है।  
मृतक का नाम अजय पिता चंद्रभान है । वह पुताई का काम करता था।  उसके भाई संतोष ने बताया कि कल अजय ने जहर खा लिया था।  वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचा । लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।  संतोष ने बताया कि अजय और उसकी पत्नी का लगभग डेढ़ साल से विवाद चल रहा है।  पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे हैं।  कल अजय के बच्चे का जन्मदिन था वह बच्चे के जन्मदिन पर उससे मिलने गया था ,लेकिन पत्नी ने उसे मिलने नहीं दिया । इस बात को लेकर आजय बेहद तनाव में आ गया।  उसने घर आकर सुसाइड नोट लिखा और जहर खा लिया था लसूडिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करंट से झुलसे मासूम की मौत
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए एक मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई । वह घर की छत पर खेलते समय करंट की चपेट में आ गया था । मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम विशाल पिता देवेंद्र अहिरवार उम्र 9 साल निवासी धीरज नगर है।  उसके पिता धीरज मजदूरी करते हैं।  विशाल पढ़ाई करता था।  पिता के अनुसार घर की छत पर खेल रहा था तभी हाईटेंशन तार की चपेट में वह आ गया था।  गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था । 20 दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद कर रहा था उसने दम तोड़ दिया।