Highlights

इंदौर

बेटी की सहेली ने 2 लाख ठगे

  • 15 May 2023

आॅनलाइन बिजनेस में प्रॉफिट बताकर इन्वेस्ट करवाए थे रुपए
इंदौर। खजराना इलाके से 2 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बैंक से रिटायर्ड अफसर को उनकी बेटी की सहेली ने ठग लिया। आरोपी युवती ने आॅनलाइन बिजनेस में प्रॉफिट बताकर धोखा दिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवती उत्तर प्रदेश की निवासी बताई जा रही है।
खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया की विनय कुमार ओबेरॉय (72) सांई कृपा कॉलोनी के साथ 2 लाख की धोखाधड़ी की गई। शिकायत पर बेटी की सहेली नीलम अहिरवार के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी युवती उत्तर प्रदेश के गोमती नगर एक्सटेंशन की रहने वाली है।
पुलिस के मुताबिक नीलम की दोस्ती विनय कुमार की बेटी से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। दोनों के बीच जब बातचीत बढ़ी तो नीलम ने विवके की बेटी को आॅनलाइन दठएळ बिजनेस के बारे में बताया। युवती ने अपने पिता विनय कुमार से नीलम की बात कराई। नीलम ने दठएळ बिजनेस में आॅनलाइन पैसे लगा कर घर बैठे प्रॉफिट कमाने की बात कही। उसने बताया था कि इस बिजनेस में चेन सिस्टम (मल्टी लेवल मार्केटिंग) से काम होता है।
पीड़ित ने युवती के झांसे में आकर विवेक ने पैसा इन्वेस्ट कर दिया। जब बिजनेस में प्रॉफिट नहीं हुआ तो नीलम से रुपए वापस मांगे। पहले तो उसने टालमटोल की। फिर फोन रिसीव करना बंद कर दिए। इसके बाद नीलम ने मोबाइल बंद कर लिया। विवेक को धोखाधड़ी की आशंका हुई तो थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नीलम अहिरवार की तलाश शुरू कर दी है।