Highlights

राज्य

बेटे की हत्या कर दंपती ने लगाई फांसी, पारिवारिक कलह को वजह मानकर जांच में जुटी पुलिस

  • 04 Sep 2023

निवाड़ी।  निवाड़ी में पति-पत्नी ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर फांसी लगा ली। हालांकि, उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आशंका है कि पारिवारिक कलह के चलते दंपती ने यह कदम उठाया। घटना जिले में पृथ्वीपुर के केशरी गंज गांव में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है। सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर थाना प्रभारी जगतपाल सिंह, एसपी अंकित जायसवाल और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आनंद उर्फ चौकी रैकवार (30) और उसकी पत्नी राखी (20) में से एक ने बेटे मनीष (4) का गला घोंट दिया। इसके बाद दोनों ने सुसाइड कर लिया। घर में वे तीनों ही थे। आनंद के पिता प्रभु अपने छोटे बेटे के साथ दिल्ली मजदूरी करने गए हैं। उन्हें खबर भेज दी गई है।
ग्रामीण बोले- उन्हें देखकर कभी नहीं लगा कि परेशान हैं
पड़ोसियों ने बताया कि आनंद की पत्नी राखी रक्षाबंधन पर मायके बरुआसागर गई थी। आनंद शुक्रवार को ही उसे लेकर आया था। ग्रामीणों का कहना है कि आनंद और राखी को देखकर ऐसा कभी नहीं लगा कि उन्हें कोई परेशानी है। निवाड़ी एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि अब तक जो कारण सामने आए हैं, उनके मुताबिक पारिवारिक कलह इस घटना की वजह हो सकती है। पुलिस पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी।