Highlights

इंदौर

बेटी ने की 85 साल के पिता से धोखाधड़ी

  • 02 Dec 2021

इंदौर। पुलिस पंचायत में भंवरकुआं थाना क्षेत्र के 85 वर्षीय सीनियर सिटीजन द्वारा शिकायत की गई उनकी बेटी ने उनके साथ धोखाधड़ी की थी जबकि सीनियर सिटीजन ने पहले से ही उनकी बेटी के नाम एक फ्लैट कर दिया था लेकिन बेटी ने जिस फ्लैट में वह रह रहे थे उस फ्लैट को भी अपने नाम करवा लिया और अपने माता पिता से कहा कि वह लोन लेना चाहती है और उस लोन से बिजनेस करना चाहती है।
माता-पिता ने हस्ताक्षर कर दिए पोस्ट ऑफिस में जो उनकी जमा पूंजी थी उसे भी उसने ले ले लिए सीनियर सिटीजन कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित होने के कारण उन्होंने बैंक में जॉइंट अकाउंट खुला दिया था क्योंकि उन्हें समय-समय पर पैसों की आवश्यकता होती थी इसी बात का फायदा उठाते हुए उनकी बेटी ने उनके बैंक से  पैसे निकाल लिए उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि उनके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं सोने चांदी की रकम भी बेटी ने रख ली थी इस प्रकार बेटी ने अपने माता पिता के साथ धोखाधड़ी की पुलिस पंचायत ने तुरंत ही बेटी को बुलाया और कहा कि उसके द्वारा जो माता पिता के साथ धोखाधड़ी की गई है वह उचित नहीं है सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत उस पर कार्यवाही हो सकती है दोनों पक्षों को समझाइश दी गई है।
बहू-बेटे कर रहे परेशान
सर्राफा थाना क्षेत्र के सीनियर सिटीजन द्वारा शिकायत की गई थी उनके बहू बेटे उन्हें बहुत परेशान करते भरण-पोषण भी नहीं देते हैं और आए दिन गाली गलोज करते हैं यहां तक कि उन्होंने अपना मकान किराए पर दे रखा था वह किराएदार से झगड़ा करके किराएदार को भगा देते थे जबकि उन का भरण पोषण किराए से दी गई रकम से ही होता था इसलिए वह मकान किराए से देते थे बहू बेटे को तुरंत बुलाया गया  समझाइश दी गई दोनों पक्षों में समझौता हुआ है।
किराएदार ने नहीं दिया किराया, बुलाया तो मांगी माफी
एरोड्रम थाना क्षेत्र के सीनियर सिटीजन द्वारा शिकायत की गई कि वह अपने किराएदार से बहुत परेशान है किराएदार ने करीब 6 महीने से उन्हें किराया नहीं दिया था तथा किराया मांगने पर वह उनके साथ गाली गलौज करता था और कहता था कि तुमसे जो बन पड़े आप कर लो मैं ना तो मकान खाली करूंगा और नहीं किराया दूंगा पुलिस पंचायत तुरंत ही किराएदार को बुलाया और समझाया कि वह उनका मकान खाली करें तथा जैसा वह चाहती है वैसा करें किराएदार ने माफी मांगी और कहा कि मैं इनको किराया भी दूंगा और मकान भी खाली कर दूंगा अब मैं मकान मालिक को किसी प्रकार से परेशान भी नहीं करूंगा।