Highlights

मनोरंजन

बेटे ने पूछा कि 'बुरी बहू क्या होती है' तो मैंने कहा कि वो जिसे एक क्रूर सास मिली हो: कश्मीरा

  • 02 Oct 2021


कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया है, "एक बयान पढ़ते वक्त मेरे बेटे ने मुझसे पूछा कि 'बुरी बहू क्या होती है' तो मैंने उससे कहा कि...वो जिसे एक क्रूर सास मिली हो।" दरअसल, गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कश्मीरा को लेकर कहा था कि घर में दिक्कतें तब शुरू हुईं जब वे बुरी बहू लेकर आए।