Highlights

इंदौर

बेटा नहीं मिला तो मां पर कर दिया हमला

  • 15 Oct 2024

शिकायत दर्ज कराने से नाराज बदमाश ने मचाया उत्पात
इंदौर। पुलिस ने एक बदमाश के खिलाफ  मां और बेटे की अलग-अलग शिकायत पर दो प्रकरण दर्ज किए हैं।  आरोपी ने पहले बेटे पर हमला किया उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी । इससे नाराज होकर वह उसके घर में घुस गया।  वहां बेटा नहीं मिला, मां मिली तो उन पर ही हमला कर दिया।  
बाणगंगा थाने में कृष्णाबाई मचार निवासी डग्गर मोहल्ला की शिकायत पर आरोपी तन्नू निवासी भील धर्मशाला के पीछे के खिलाफ  प्रकरण दर्ज किया गया है । महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे आकाश के साथ आरोपी तन्नू ने एक दिन पहले मारपीट की थी।  इस बात की रिपोर्ट आकाश ने थाने पर की थी।  यह बात आरोपी तन्नू को पता लगी तो वह आकाश को फोन कर धमकाने की कोशिश करने लगा।  आकाश ने फोन नहीं उठाया तो आरोपी घर आ गया । वहां आरोपी ने आकाश के न मिलने पर उसकी मां कृष्णाबाई के साथ विवाद किया गालियां देकर उन्हें मारा पीटा। पडोसी महिला को बचाने आए तो आरोपी वहां से भाग गया।