पति-पत्नी के बीच हाथापाई में धक्का लगने से वृद्धा गिरी,सिर में चोट लगने से मौके पर मौत
उज्जैन,निप्र। नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम दताना में पति-पत्नी का विवाद सुलझाने के बीच आई वृद्ध मां की धक्का लगने से मौत हो गई। मां की मौत होने के बाद पति-पत्नी फरार हो गए। पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का केस दर्ज कर सकती है।
देवास रोड स्थित ग्राम दताना के गणेश नगर में रहने वाले लालू और उसकी पत्नी के बीच मंगलवार रात को विवाद हुआ। इस दौरान लालू की 75 वर्षीय मां भंवरबाई बीच-बचाव करने गई। पति-पत्नी के बीच हो रही हाथापाई के दौरान भंवरबाई धक्का लगने से गिर गई। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मां की मौत का पता चलते ही लालू और उसकी पत्नी घर से फरार हो गए। नरवर थाना पुलिस ने बताया कि भंवरबाई का दूसरा बेटा बालू और अन्य रिश्तेदार तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे,यहां चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पति-पत्नी पर कार्रवाई की जाएगी।
उज्जैन
बेटे-बहू का विवाद सुलझाने में मां की मौत
- 17 Oct 2024