Highlights

धार

बेटियों के लिए कुएं में कूदी मां, बचा नहीं पाई

  • 08 Jun 2023

रातभर पाइप पकड़कर पानी में खड़ी रही; डूबने से दो मासूमों की मौत
धार। धार में 2 मासूम बहनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बेटियों को बचाने की कोशिश में मां भी कुएं में कूदी। वह रातभर पानी में ही पाइप पकड़कर खड़ी रही। सुबह एक युवक मौके पर पहुंचा तो उसे महिला के कुएं में होने का पता चला। इसके बाद उसने ग्रामीणों को बुलाया, तब जाकर दोनों बच्चियों के शव और महिला को बाहर निकाला जा सका।
घटना बाग थाना क्षेत्र के खंडलाई गांव में मंगलवार शाम की है। फिलहाल, पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है क्योंकि पूछताछ में इन बच्चियों की मां सपना बार-बार अपना बयान बदल रही है।
बेटियों को बचाने कुएं में लगा दी छलांग-
सपना ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार शाम को अपनी बेटियों- 5 साल की अंकिता और साढ़े तीन साल की दिव्या को लेकर खेत में काम करने गई थी। खेत से कुछ दूर ही एक कुआं है। दोनों बच्चियां खेलते-खेलते कुएं के पास चली गईं। कुछ देर बाद सपना ने देखा तो बच्चियां कहीं नहीं दिखीं। उसने कुएं में झांका तो उसे अंकिता और दिव्या पानी में डूबी दिखाई दीं। वह तुरंत कुएं में कूद गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने पुलिस को सूचना दी-
बुधवार सुबह गांव का ही एक युवक बकरी चराता हुआ कुएं के पास पहुंचा। उसने सपना की आवाज सुनी। कुएं में झांका तो वह उसे पाइप पकड़े खड़ी दिखाई दी। वह तुरंत गांव में पहुंचा और उसके परिजन को बताया। सभी कुएं पर पहुंचे और सपना समेत दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकाला।
हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस-
थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने कहा कि सपना के अनुसार बच्चियां खेलते-खेलते कुएं में गिरीं। वह बार-बार बयान बदल रही है। सपना का मायका भी खंडलाई में ही है। उसका पति पप्पू खेती के साथ मजदूरी भी करता है। उसका कहना है कि रात में पत्नी और बच्चियां नहीं दिखीं तो उसने आसपास तलाश किया। ऐसे हालात में मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।