बदायूं. यूपी के बदायूं में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. तभी युवती के पिता ने उनको मिलते हुए देख लिया. गुस्से में आकर उसने फावड़े से काटकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. फिर खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला बिल्सी थाना क्षेत्र के परौली गांव का है. यहां रहने वाली 20 साल की एक युवती के संबंध अपनी ही जाति (एससी) के एक युवक से हो गए थे. देर रात दोनों ने मिलने की प्लानिंग की और युवक युवती के घर पहुंच गया. लेकिन इसी बीच दोनों को मिलते हुए युवती के परिजनों ने देख लिया.
इसके बाद युवती के पिता ने मौके पर ही दोनों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. बाद में परिजनों के साथ मिलकर दोनों की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद युवती का पिता खुद ही फावड़ा लेकर थाने पहुंच गया. उसने पूरी घटना वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों को बताई, जिसे सुनकर थाने में हड़कंप मच गया.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
बेटी संग प्रेमी को देख पिता ने फावड़े से काटकर दोनों को उतार दिया मौत के घाट, फिर थाने पहुंचा
- 02 Jan 2024