Highlights

राज्य

बेटी से फोन करवाकर प्रेमी को घर बुलाया, फिर बाप और भाई ने गोली मारकर की हत्या

  • 16 Dec 2021

अलीगढ़ (गोधा)। अलीगढ़ के थाना गोधा क्षेत्र के गांव रेहमापुर में बुधवार शाम बेटी के प्रेमी को फोन कर घर बुलाने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक के शव को घर के बाहर फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी दंपती को हिरासत में ले लिया है।  
पुलिस के मुताबिक अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी प्रदीप पुत्र बालकिशन वाल्मीकि का करीब ढाई साल से गांव रेहमापुर निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की भनक परिजनों को लग चुकी थी। वे इसका विरोध भी कर रहे थे। मगर युवक ने युवती से मिलना नहीं छोड़ा। गांव में दोनों के प्रेम प्रसंग की चर्चा होने लगी। 
आरोप है कि युवती के पिता और भाई ने बेटी के प्रेमी को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना डाली। इसके तहत बुधवार शाम को बेटी से फोन कराकर प्रदीप को अपने घर बुला लिया। आरोप है कि शाम करीब पांच बजे प्रदीप जैसे ही युवती के घर पहुंचा तो उसके पिता एदल सिंह और भाई सुरेंद्र ने उसे बंधक बना लिया। तमंचे से सीने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव घर के सामने ही सड़क पर फेंक दिया। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान