इंदौर। एरोड्रम इलाके में रिटायर्ड टीआई की पत्नी पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्त में लिया है। उससे हुई पूछताछ में और उसका रिकार्ड खंगालने पर पुलिस को पता चला कि वह पुराना बदमाश है। मूल रुप से रायसेन का रहने वाले आरोपी की बेटी इंदौर में है। वह जब भी बेटी से मिलने इंदौर आता था वारदात कर रायसेन भाग जाता था।
स्कीम 51 में रहने वाली रिटायर्ड टीआई सूर्यकांत तिवारी की पत्नी कमला तिवारी प्रतिदिन तरह सोमवार को भी मार्निंग वाक पर निकली थी। जब वे सुनसान रास्ते से गुजर रही थी तभी अज्ञात आरोपी ने उन पर हमला कर उनके कान के टाप्स और सोने के झुमके लूट लिए और फरार हो गया। घायल कमला तिवारी को गंभीर चोटें लगी हैं। महिला बयान देने की हालत में नहीं थी। परिजनों के बयान के आधार पर लूट और प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु की करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक संदिग्ध दिखाई दिया पुलिस ने उसकी तलाश कर गिरफ्तार कर लिया।
एरोड्रम थाने की प्रभारी टीआई सब इंस्पेक्टर कल्पना चौहान ने बताया कि पकड़ाए आरोपी का नाम धर्मेंद्र पिता लक्ष्मीनारायण निवासी मंडीदीप रायसेन है। उसका रिकार्ड खंगालने पर उसके खिलाफ कई केस दर्ज मिले हैं। धर्मेंद्र की बेटी इंदौर में है,वह जब भी बेटी से मिलने आता है यहां चोरी-लूट की वारदातों को अंजाम देता है और रायसेन फरार हो जाता है। उससे कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। उससे पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
बेटी से मिलने आता और वारदात कर भाग जाता था
- 24 May 2023