Highlights

इंदौर

बैटरी चुराकर भाग रहा आरोपी पकड़ाया

  • 10 Apr 2023

इंदौर। भंवरकुंआ में पुलिस ने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी एक ट्रक से बैटरी चुराकर ले जा रहे थे इसी दौरान गाड़ी मालिक वंहा पर आ गया। उसने जब विरोध किया तो एक आरोपी ने उनके हाथ पर काट लिया। इस पर मालिक भी घायल हो गया। मनोज पिता घनश्याम कौशल निवासी बाबूलाल नगर पालदा की शिकायत पर विजय पिता जगदीश और एक अन्य साथी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पालदा में मिनी ट्रक खड़ा हुआ था। इसी दौरान दो आरोपी गाड़ी से बैटरी निकाल रहे थे। वहां पर पहुंचे तो उन्होंने चोरी करते हुए देखा। इस पर शोर मचाया और आरोपियों को रोकने की कोशिश की इस पर आरोपी बैटरी निकाल कर भागने की कोशिश करने लगे जब उनसे बैटरी लेने का प्रयास किया तो एक ने उनके हाथ में काट लिया शोर सुनकर भाई चेतन कौशल व अजय आ गए। इस पर भाग रहा एक आरोपी अजय नीचे गिर पड़ा उसे उठाया और पुलिस के हवाले कर दिया।

 किशोरी का फोड़ा सिर
इंदौर। गौतमपुरा में आरोपी ने एक किशोरी का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने राज योगी निवासी रणजीत हनुमान मंदिर के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके घर में घुस आया  था उसे अकेला पाकर छ़ेडख़ानी करना शुरू कर दिया। उसने आरोपी का विरोध किया तो उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया इससे उसके सिर में चोट आई और खून निकलने लगा।

50 कोर्ट मुंशी के ट्रांसफर
इंदौर। लंबे समय से एक ही थानों में कोर्ट मुंशी एंव रीडर का काम देख रहे 50 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर इधर उधर किया गया है। शहर के चारों झोन के एसीपी कार्यालयों के अंतर्गत आने वाले थानों में पदस्थ ऐसे कोर्ट मुंशी व रीडर दोनों को बदला गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लंबे समय से उनके तबादले नहीं किए गए थे और वह बेरोकटोक अपना काम कर रहे थे। कुछ तो ऐसे थाना प्रभारियों के चहेते थे जिनका ट्रांसफर पहले हो चुके हैं लेकिन फिर बी वह थाने में जमें हुए थे। बताया जा रहा है कि इन कोर्ट मुंशी को हटाने के लिए चारों झोनों के डीसीपीयिों ने अनुशंसा की थी इसके बाद इनका ट्रांसफर किया गया। उल्लेखनीय है कि कोर्ट और थानों के बीच समन्वय बनाने का काम कोर्ट मुंशी और लीडर ही करते हैं।