इंदौर। संपत्ति के बंटवारे को लेकर पिता का अपने बेटों से विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इस दौरान एक बेटे ने पिता के साथ मारपीट करते हुए तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए।
बेटमा पुलिस के अनुसार घटना थाना क्षेत्र के घाटा बिल्लौद इलाके में पुलिया के पास की है। मामले में भेरूलाल पिता गिरधारी भीलवाड़ा की शिकायत पर दिनेश और प्रहलाद पर केस दर्ज किया है। दोनों भैरूलाल के बेटे हैं। पुलिस को घायल ने बताया कि आरोपी लडको ने अपने घर व संपत्ति के बंटवारे की बात को लेकर गालियां देकर मारपीट की व आरोपी दिनेश ने एक तलवार मारी जो हाथ मे लगी व जान से मारने की धौंस दी।
इंदौर
बंटवारे की बात को लेकर पिता पर हमला
- 24 Apr 2023