Highlights

इंदौर

बांड ओवर का किया उल्लंघन करने वाले को भेजा जेल

  • 10 Jun 2023

इंदौर। बांड भरने के बाद ये बदमाश आजाद रहते हैं लेकिन इनका वादा रहता है कि वे कहीं भी किसी तरह का अपराध नहीं करेंगे। इसके बाद भी यदि बांड अवधि में ये किसी अपराध में लिप्त पाए जाते हैं तो फिर इन्हें जेल भेज दिया जाता है। ऐसे ही एक मामले में रावजीबाजार इलाके में गुंडे ने बांड अवधि में अपराध किया और उसे जेल भेज दिया गया।
रावजीबाजार पुलिस ने क्षेत्र के आरोपी रवि ,हरिजन कालोनी के खिलाफ 13 केस दर्ज होने के कारण  एक वर्ष के लिये बाउन्ड ओवर किया था। रवि द्वारा उक्त बाउण्ड ओवर अवधि के दौरान आरोपी रवि द्वारा रावजीबाजार में शांतिलाल एवं उसकी पत्नी गोमा बाई के घर पर जाकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की वारदात कर डाली। इसके बाद रवि को गिर तार कर जेल भेज दिया। उसने बांड ओवर का उल्लंघन किया था इसलिए उसे बांड ओवर की अवधि तक जेल में ही रहना पड़ेगा।