Highlights

इंदौर

बी.डी.डी.एस. टीम ने की  महत्वपूर्ण स्थानों पर चैकिंग

  • 14 Aug 2021

इन्दौर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु इंदौर पुलिस की बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के रेल्वे स्टेशन , बस स्टैंड , राजबाडा ,एयरपोर्ट सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है शनिवार को रेलवे स्टेशन पर सुबह 8  बजे ही टीम जांच पड़ताल के लिए पहुंच चुकी थी।
सभी प्रमुख स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की सघन चैकिंग, पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी।