एक मजदूर की मौत; शव रखकर 5 घंटे तक परिजनों ने किया हंगामा
शहडोल। शहडोल में बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट पेपर मिल (ओपीएम) में बड़ा हादसा हो गया है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे प्लांट के भीतर पल्प टैंक फट गया, जिसमें एक मजदूर रविंद्र त्रिपाठी (50) की मौत हो गई। वह टंकी के नीचे दब गया था। दो अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 11 मजदूरों पर केमिकल के छींटे आए थे, सभी का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है।
मृतक के परिजन 20 लाख मुआवजा और एक सदस्य के लिए परमानेंट नौकरी की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे। उन्होंने शव लेने से इनकार करते हुए इसे मिल के गेट पर रख दिया था।
5 घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। ओपीएम प्रबंधन ने जब मृतक के परिजनों को 17 लाख 65 हजार मुआवजा और उसके बेटे को नियमित नौकरी देने का लिखित में आश्वासन दिया तब परिजन माने।
पल्प टंकी के फटते ही केमिकल बाहर आने लगा-
बताया गया है कि पल्प टैंक में पानी के साथ केमिकल और लकड़ी का बुरादा समेत अन्य पदार्थ होते हैं। इसमें लकड़ी को सड़ाया जाता है। इसी प्रक्रिया के दौरान टंकी में ब्लास्ट होने की बात कही जा रही है। टंकी ब्लास्ट होने के बाद पूरा केमिकल बाहर आकर बहने लगा। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडिय़ों समेत अमलाई पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंच गया था।
राज्य
बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट पेपर मिल में ब्लास्ट
- 10 Aug 2023