Highlights

इंदौर

बाणगंगा क्षेत्र में मिला नाबालिग, मां की डांट के डर से छात्र चला गया था

  • 09 Aug 2024

इंदौर। स्कूल में चेकिंग के दौरान छात्र के पास मोबाइल मिल गया था। छात्र को डर था कि मोबाइल मिलने की जानकारी माता-पिता को लगी तो वे डांट लगाएंगे। इसी डर से वह बिना बताए घर से चला गया था। जब काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने गौतमपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी नाबालिक बालक बाणगंगा क्षेत्र में घुम रहा है, जो शायद घर से बिना बताए आया है। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने नाबालिग को पकडक़र पूछताछ की तो उसने अपना नाम सोहन (परिवर्तित नाम) निवासी गौतमपुरा का होना बताया। इस संबंध में क्राइम ब्रांच ने गौतमपुरा पुलिस से जानकारी निकाली तो पता चला की वह बालक की गुमशुदगी 6 अगस्त को दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बालक को दिलासा देकर खाना खिलाया। उसने बताया वह स्कूल में छुपाकर मोबाइल ले गया था जो वहां के शिक्षको ने देख लिया था तो मैं वापस जब स्कूल से घर आया तो मुझे लगा की स्कूल के शिक्षक और मेरे सहपाठी मोबाइल के बारे में घर वालों को बताएंगे जिससे माता पिता गुस्सा करेंगे तो मंै घर से बिना बताए इन्दौर आ गया था।