इंदौर। बाणगंगा के महाराणा प्रताप शासकीय अस्पताल की क्षमता 30 से बढ़ाकर 100 बेड करने से क्षेत्र की करीब आठ लाख की आबादी को फायदा मिलेगा। इससे विधानसभा क्षेत्र-एक के अलावा विधानसभा-दो और देपालपुर विधानसभा के भी कुछ हिस्से की जनता को फायदा होगा।
अस्पताल की विस्तार योजना पर जल्द अमल के लिए भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की। उन्होंने इंदौर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री को एक पत्र भी सौंपा और बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिला योजना समिति और आपदा प्रबंधन समिति के बीच अस्पताल में बिस्तर बढ़ाने पर सहमति बन चुकी है। इसका प्रस्ताव राज्य शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि हालात और जरूरत को देखते हुए बाणगंगा अस्पताल में 100 बेड के विस्तार की योजना को जल्द मंजूरी मिल जाए तो क्षेत्र की गरीब और जरूरतमंद जनता को इसका काफी फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति जताई और आश्वस्त किया कि प्रस्ताव पर जल्द काम शुरू होगा।
इंदौर
बाणगंगा सरकारी अस्पताल का भी होगा विस्तार, पूर्व विधायक की मांग के बाद सीएम की सहमति
- 14 Jul 2021